
Jhalawar School Building Collapse: राजस्थान के झालावाड़ ज़िले के एक स्कूल में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया… सुबह क़रीब साढ़े आठ बजे यहां के पीपलोदी सरकारी स्कूल की छत गिर गई जिससे आठवीं में पढ़ने वाले 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई… दो बच्चों की हालत गंभीर है ये दोनों आईसीयू में भर्ती हैं… हादसे के वक्त स्कूल में शिक्षकों और स्टाफ़ के अलावा 60 बच्चे थे… इस सिलसिले में सरकार शुरूआती जांच में लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की है और तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया है… स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल भी शामिल है… सूत्रों के मुताबिक एक मंज़िला स्कूल की इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी और इसे लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी थी… पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद जर्जर स्कूल की इमारत को लेकर आशंका ज़ाहिर की जा रही थी… आज भी हादसे से ठीक पहले एक छात्रा ने स्कूल की छत से कंकड़ गिरने की शिकायत टीचर से की थी… लेकिन टीचर ने छात्रा की चेतावनी को नज़रअंदाज किया और कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया… और कुछ देर बाद ही हादसा हो गया… फिलहाल वहां राहत-बचाव का काम जारी है…