
Bihar के मोतिहारी में चुनावी रंजिश के चलते सलहा पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने गांव के युवक सुमित कुमार सिंह को जानबूझकर अपनी कार से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मुन्ना सिंह और उसके भाई ने सुमित को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह पूरी घटना पास के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल सुमित का इलाज अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित ने पहले भी अपनी सुरक्षा को लेकर SDM कोर्ट में शिकायत दी थी.