
Tejashwi Yadav on Chirag Paswan: लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि वह भी सरकार के ही अंग हैं. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में अपराधी विजय और सम्राट हो चुके हैं. लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है और चिराग पासवान भी सरकार के ही अंग हैं, जो मुद्दा उठा रहे हैं.