
हर्षाली मल्होत्रा वो नाम हैं जो 2015 में सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी बनकर आईं और छा गईं. उस समय मुन्नी सात साल की थी और वही मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा अब 17 साल की हो गई हो गई हैं और जल्द ही वह साउथ की फिल्म में नजर भी आने वाली हैं. एनडीटीवी की हर्षाली से खास बातचीत.