
PM Modi Parliament Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की पूरी खुली छूट दी गई थी. उन्होंने कहा, “सेना ने तय किया कि जवाब कैसे दिया जाए, और उन्होंने आतंकियों को ऐसी सजा दी कि आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को पहले से अंदेशा था कि भारत कोई बड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से परमाणु हमले की धमकी दी जा रही थी, लेकिन भारत ने जो तय किया था, वही किया. 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब महज 22 मिनट में दे दिया गया.