
Bihar Politics: बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और चुनाव आयोग पर मतदाता सूची से लाखों लोगों के नाम हटाने का गंभीर आरोप लगाया है। तेजस्वी ने दावा किया कि SIR प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और यह गरीब, दलित, OBC, और अल्पसंख्यक समुदायों के वोटिंग अधिकारों को छीनने की साजिश है। महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि वह इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे। क्या SIR प्रक्रिया बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को प्रभावित करेगी?