
Bihar Politics News: बिहार में SIR यानी वोटर लिस्ट के स्पेशनल इंटेंसिव रिविज़न के लिए विशेष कैंप लगाएगा निर्वाचन विभाग… ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने के बाद निर्वाचन विभाग ने विशेष कैंप लगाने का फ़ैसला किया है… मतदाता सूची पर दावा और आपत्ति दर्ज करने के लिए 2 अगस्त से 1 सितंबर तक राज्य भर में विशेष कैंप लगाए जाएंगे… जिन लोगों के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं हैं वो मतदाता कैंपों में आकर आवेदन के लिए अपने दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं. और किसी को अगर किसी पर आपत्ति है तो उसके लिए भी यहीं दस्तावेज़ जमा किए जा सकते हैं. सभी ब्लॉक कार्यालयों, नगरीय निकायों के कार्यालय में ये कैंप लगाए जाएंगे. हर कैंप में कम से कम दो कर्मचारी होंगे. बुज़ुर्ग और दिव्यांग लोगों को इन कैंपों में आने की ज़रूरत नहीं है. उन तक बूथ लेवल ऑफ़िसर ख़ुद पहुंचेंगे.