
डॉ. निषाद ने कहा, “अब हम पव्वा नहीं, पॉवर मांगते हैं.” उनका दावा है कि सत्ता में आने के बाद निषाद पार्टी के कार्यकर्ता मजबूत हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब कार्यकर्ता पार्टी की टोपी पहनते हैं, गले में गमछा डालते हैं और गाड़ी पर झंडा लगाते हैं, तो अपराधी कांपते हैं और अधिकारी सम्मान देते हैं. इससे उनके काम सबसे पहले होते हैं.