
Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट केस में बाइज्जत बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कोर्ट में दिया गया बयान सामने आया है. सुनवाई के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने कोर्ट में कहा, ‘मुझे 13 दिन तक टॉर्चर किया गया , इतना अपमान सहन किया, साध्वी रो रही है कोर्ट में. मैं सन्यासी जीवन जी रही थी, हमें आतंकवादी बना दिया गया. जिन लोगों ने कानून में रहते हुए हमारे साथ गलत किया, उनके खिलाफ भी बोल नहीं सकती.’ उन्होंने कहा, ’17 वर्षों से संघर्ष कर रही हूं.’