
3 जुलाई को शुरू हुई 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा में अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा से जुड़े अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा और मौसम से जुड़े एहतियाती उपायों के तहत शुक्रवार को जम्मू से यात्रा स्थगित रही.