
Gym Viral Video: पुणे में एक व्यक्ति की जिम में एक्सरसाइज करते हुए मौत हो गई. इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है. ये मामला के पिंपरी-चिंचवाड़ स्थित एक जिम का है. जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय मिलिंद कुलकर्णी जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. इस दौरान जब वो पानी पीने लगे तो अचानक बेहोश हो गए. जिम में मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. मिलिंद कुलकर्णी को अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.