
MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के एक परचुन की दुकान चलाने वाले दुकानदार पर अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया. दुकानदार ने दुकान की शटर को बंद कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई वरना उसे जान से मार दिए जाने का खतरा था. दुकानदार पर हुए इस हमले की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. दुकानदार पर यह हमले की वारदात 29 जुलाई रात 10:00 बजे के आसपास की बताई गई है. पीड़ित दुकानदार राजा उर्फ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि उसके परिवार वालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. लेकिन घटना घटित हो जाने के बाद आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने ना तो आरोपियों को गिरफ्तार किया और ना ही उनके खिलाफ कोई FIR थाने में दर्ज की. यही वजह है कि वह अपना शिकायत या आवेदन लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा है. #Shorts