
Monsoon Mayhem Across India: गर्मी ज्यादा पड़ते ही लोग बारिश का इंतजार करने लगते हैं, इस बार मानसून जमकर बरस रहा है और लगातार बारिश हो रही है. शनिवार 2 अगस्त की रात भी दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई, जिसने टेंपरेटर का पारा तो कम किया, लेकिन कई लोगों की मुश्किलें बढ़ाने का भी काम कर दिया. भारी बारिश के चलते कई अंडरपास और सड़कों पर पानी भर गया. यूपी के कई इलाकों में भी बारिश को लेकर अलर्ट है और नदियां उफान पर हैं. वहीं राजस्थान से लेकर बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है.