
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, दोनों ही देश एक दूसरे पर लगातार बड़े हमले कर रहे हैं. यूक्रेन के ड्रोन अटैक के बाद रूस अब बदला ले रहा है और लगातार यूक्रेन की कमर तोड़ रहा है. वहीं यू्क्रेन भी किसी हाल में हार मानने के लिए तैयार नहीं है. अब बताया जा रहा है कि यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला हुआ है और यहां से धुआं उठता हुआ देखा गया है. एटॉमिक एनर्जी एजेंसी IAEA की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है. ये वही न्यूक्लियर प्लांट है, जिस पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया था.