
1990 के दशक की बॉलीवुड फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हैं. उस दौर की अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से लाखों दिल जीते. एक ऐसी ही टॉप एक्ट्रेस थीं किमी काटकर, जिन्होंने ‘टार्जन’ में टार्जन की गर्लफ्रेंड से लेकर ‘हम’ में जुम्मा चुम्मा जैसे गानों से दर्शकों को दीवाना बनाया.