
कानपुर में कल्याणपुर के गुरुदेव चौराहे पर नशे में धुत एक सपेरे ने हाथ में सांप लेकर जमकर तांडव मचाया. वह गलियों में घूमता रहा, दुकानों में घुसने की कोशिश की, जिससे दुकानदार दहशत में दुकानें छोड़कर भाग निकले. हंगामा तब बढ़ा जब सपेरे ने सांप महिला पुलिसकर्मी पर फेंक दिया और एक अन्य पुलिसकर्मी भी डर से बाइक छोड़ भाग गया. एक युवक के गले में सांप डालने के बाद, सपेरा मौके से फरार हो गया. #UttarPradesh #Kanpur