
गाजूकी गांव में बिल्लो नाम की एक महिला एक बच्ची को तस्करी कर लाई थी. उससे जबरन गलत काम कराया जा रहा था. जांच के बाद बच्ची को आरोपी महिला के घर से बरामद किया गया था. पूछताछ में 11 साल की बच्ची ने बताया कि उसे 6 माह पहले कोलकाता से यहां लाया गया था.
गाजूकी गांव में बिल्लो नाम की एक महिला एक बच्ची को तस्करी कर लाई थी. उससे जबरन गलत काम कराया जा रहा था. जांच के बाद बच्ची को आरोपी महिला के घर से बरामद किया गया था. पूछताछ में 11 साल की बच्ची ने बताया कि उसे 6 माह पहले कोलकाता से यहां लाया गया था.
फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल कलाकार का नाम लिया जाए तो उस लिस्ट में विशाल भारद्वाज का नाम टॉप पर आएगा. वह किसी परिचय का मोहताज नहीं है.
Sawan Last Monday 2025: शिव कृपा बरसाने वाले पवित्र श्रावण मास में यदि आप अब तक सावन सोमवार का व्रत और पूजन न कर पाएं हों तो आज आप इस…