
ओडिशा के सुंदरगढ़ में भूख से परेशान एक हाथी ने सड़क पर जाम लगा दिया. हाथी भोजन की तलाश में जंगल से निकला और सड़क पर जा पहुंचा, तभी एक साथ कई ट्रक वहां से गुजर रहे थे. हाथी को देखकर ड्राइवर ने ट्रक को रोका, इसके बाद भूखे हाथी ने अपनी सूंड से एक ट्रक की तलाशी ली और जैसे ही हाथी को ट्रक में एक बैग दिखा, उसने झट से उसे नीचे गिराया और खोलने लगा.