
Saiyaara Box Office Collection: निर्देशक मोहित सूरी के लिए भी सैयारा पहली ऐसी फिल्म बनी है जिसने वर्ल्ड वाइड ₹500 करोड़ क्लब में एंट्री की है. यह पहली बार हुआ है कि किसी डेब्यू जोड़ी की फिल्म ने इतनी बड़ी वैश्विक सफलता हासिल की हो. 18 दिनों में कुल वर्ल्ड वाइड ग्रॉस ₹507 करोड़ तक पहुंच गया है!