
Prayagraj Flood: वीडियो है प्रयागराज में एक बाढ़ राहत शिविर का है, मीरापुर स्थित रमा देवी इंटर कॉलेज में बने बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से एक बंदर और एक मुर्गे को भी रेस्क्यू कर लाया गया है. ये बेजुबान बोल नहीं सकते लेकिन इनको इस बाढ़ राहत शिविर में लाकर इनको सुरक्षित रखा गया है. जहां इस शिविर में बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की तरफ से उनके रहने से लेकर खाने पीने का इंतज़ाम किया गया है वहीं ये दो बेजुबानों की भी सेवा की जा रही है. बंदर और मुर्गे की जोड़ी चर्चा बनी हुई है और लोग इनको देखने आते हैं.