
ऑस्ट्रेलियाई फनल-वेब स्पाइडर दुनिया की सबसे ज्यादा विष वाली मकड़ी होती है. इसके साथ ही यह धरती पर पाया जाने वाले सबसे गुस्सैल और जानलेवा जीवों में से एक है. ऑस्ट्रेलिया को अकसर ही खतरनाक मकड़ियों के साथ जोड़कर देखा जाता है और इसका एक कारण यह जहरीली मकड़ी भी है.