
Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में आए सैलाब के बाद अब सभी को इतंजार है रेस्क्यू ऑपरेशन के जल्द से जल्द शुरू होने का. लेकिन धराली तक पहुंचने के बीच रास्ते में कई जगह हुए लैंडस्लाइड के कारण वहां तक पहुंच पाना उतना आसान भी नहीं है. धराली को हाईवे वे जोड़ने वाली सड़क पर हुए लैंडस्लाइड की वजह से एक बड़ा पुल भी टूट गया है. बगैर इस पुल के बने कोई भी मदद धराली तक नहीं पहुंच सकती है. ऐसे में सेना इस पुल को इस्तेमाल योग्य बनाने की कोशिशों में जुट गए हैं. इस पुल के बनने के साथ ही धराली तक जल्द से जल्द पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा. और कम से कम समय में राहत और बचाव कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. #UttarakhandCloudBurst #Landslide #KhirGangaDisaster #UttarakhandFloods2025 #CloudburstNews #UttarkashiCloudburst #NaturalDisaster #FlashFloods #Monsoon2025 #UttarakhandNews #LandslideAlert #DisasterVideos #HeavyRainfall #RescueOperations #NDRF #HimalayanDisasters