
नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में अगले कदमों के लिए एक “काफी छोटी टाइम टेबल” बनाई गई है. उन्होंने कहा कि वहां के लक्ष्य गाजा का निरस्त्रीकरण करना, इजरायली सेना का “अधिकारपूर्ण सिक्योरिटी कंट्रोल” होना और गैर-इजरायली नागरिक प्रशासन का प्रभारी होना शामिल हैं.