
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर स्थित प्राथमिक शाला रूपपुर में पदस्थ प्रधान पाठक मनमोहन सिंह का शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल हो गया. चड्डा पहनकर आए शिक्षक कैमरे के सामने डॉक्टर की सलाह पर एक पाव शराब पीने की बात कहते दिखे. ग्रामीणों और परिजनों ने आरोप लगाया कि वे अक्सर नशे में स्कूल आते हैं और इस संबंध में बीईओ से शिकायत भी की गई है.