
Robert Vadra ED Chargesheet: रॉबर्ट वाड्रा पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकोहपुर जमीन घोटाले में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में जमीन खरीद-बिक्री और लाइसेंस जारी करने में गड़बड़ियों के गंभीर आरोप हैं। NDTV के सूत्रों के मुताबिक, वाड्रा ने पूछताछ में टालमटोल भरे जवाब दिए और जिम्मेदारी तीन मृत लोगों पर डाल दी। 15 करोड़ की जमीन को 7.5 करोड़ में खरीदने, फर्जी चेक और दस्तावेजों में हेरफेर जैसे सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं।