
टोल कर्मियों को लाठी लेकर धमकाते दिखा विधायक का भतीजा | Madhya Pradesh News MP News: देवास जिले के भोरासा टोल प्लाजा पर बीजेपी विधायक मनोज चौधरी के भतीजे निखिल चौधरी का टोल कर्मियों के साथ विवाद हो गया. वीडियो में निखिल चौधरी लाठी लेकर टोल कर्मियों को मारने की धमकी देते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं. यह घटना तब हुई जब टोल स्टाफ ने उनसे फीस मांगी.