
हैदराबाद में डिलीवर ब्वॉय के साथ जो हुआ कुछ हुआ वो घटना महज एक व्यक्ति की सुरक्षा का मामला है, बल्कि पूरे गिग इकोनॉमी में काम कर रहे हजारों वर्कर्स की ज़िंदगी-मौत से जुड़ा सवाल है. क्या कंपनियां केवल अपने मुनाफे के पीछे भागेंगी या अपने वर्कर्स की सुरक्षा को भी तवज्जो मिलेगी, यह सवाल अब और टालना मुश्किल है.