
Uttarakhand Cloudburst: इनकी आंखो में दर्द साफ देखा जा सकता है…इनका सबकुछ पानी में बह गया. उत्तरकाशी के धराली में 5 अगस्त को भारी तबाही आई. इसका असर धराली गांव के साथ ही हर्षिल क्षेत्र में भी पड़ा. लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया है. जिला प्रशासन और आईटीबीपी के जवान यहां लोगों की सुविधाओं के समान को पूरा कर रह हैं. जिला प्रशासन धराली गांव में भोजन, कपड़े और उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति कर रहा है.