
Turkey Earthquake: 10 अगस्त की शाम तुर्की के बालिकेसिर प्रांत में 6.1 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह झटका स्थानीय समयानुसार शाम 7:53 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:23 बजे) महसूस किया गया. भूकंप की गहराई बेहद उथली, महज 10 से 11 किलोमीटर थी. इसका केंद्र बालिकेसिर से लगभग 51 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, बर्सा से 128 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और इस्तांबुल से 206 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था.