
Nepal में 26 Social Media Apps पर बैन! Bangladesh की राह पर नेपाल? Gen-Z का सबसे बड़ा Protest नेपाल सरकार ने फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सऐप समेत 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया है, जिसके बाद Gen-Z सड़कों पर है. काठमांडू में हिंसक प्रदर्शनों के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या नेपाल में बांग्लादेश जैसे हालात बन रहे हैं?