
India Pakistan Match: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में जब रविवार को टीम इंडिया एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी तो टीम की कोशिश जीत के साथ सुपर-4 का टिकट पक्का करने पर होगी. भारत-पाकिस्तान मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार फैंस के बीच उतनी हाइप नहीं है. हालांकि, भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है. भारत और पाकिस्तान ने जीत के साथ एशिया कप अभियान का आगाज किया है. ऐसे में रविवार को होने वाला मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.