
पूरे देश में बन रहे सात पीएम मित्र पार्कों में से एक धार में स्थापित किया जा रहा है. यह पार्क लगभग 2,158 एकड़ में फैला होगा, जो ‘फार्म से फाइबर, फैक्ट्री से फैशन और विदेश’ की पूरी वैल्यू चेन को एक ही जगह पर पूरा करेगा. इसका सीधा फायदा छह लाख किसानों को मिलेगा, जो अपने कपास को सीधे उद्योगों से जोड़ पाएंगे.