
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम की अपनी पहली यात्रा पर मां कामाख्या मंदिर पहुंचकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल मेरी असम की पहली यात्रा थी। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर बहुत बड़ी सफलता थी। आज मां कामाख्या की इस धरती पर आकर मुझे एक अलग ही पवित्र अनुभूति हो रही है और ये भी सोने पे सुहागा है कि आज इस क्षेत्र में जन्माष्टमी मनाई जा रही है।