
Nepal Political Crisis: नेपाल की सड़कों पर वो हुआ जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। छात्रों और युवाओं ने सत्ता के खिलाफ ऐसा जनआंदोलन छेड़ा जिसने सिर्फ सरकार ही नहीं, लोकतंत्र की बुनियादों को हिला दिया। सोशल मीडिया बैन, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और असमानता ने देश के नौजवानों को आग बना दिया। संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और नेताओं के घर तक जले। इस क्रांति की अगुवाई की “जैन जी” ने। जानिए इस बेमिसाल आंदोलन की पूरी कहानी इस वीडियो में।