
Pakistan News: जो पाकिस्तान सालों से भारत में दहशत फैलाने के लिए आतंकियों को पालता रहा, फंड देता रहा, अब वही पाकिस्तान आतंक के हाथों तबाही झेल रहा है। चार दिन में पाकिस्तान के 19 जवान मारे गए हैं और अब शहबाज शरीफ और जनरल मुनीर आतंक पर “घड़ियाली आँसू” बहा रहे हैं। हाफिज सईद जैसे आतंकियों को करोड़ों की मदद देने वाला पाकिस्तान, अब खुद अपने ही पाले हुए आतंकी संगठनों के निशाने पर है।