
UP News: लखनऊ एयरपोर्ट पर कल एक बड़ा हादसा टला। कल लखनऊ एयरपोर्ट पर टेकऑफ के वक्त उठ नहीं पाया विमान, पायलट ने रनवे पर ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एयरक्राफ्ट को रोक दिया। इस फ्लाइट में अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे। दिल्ली जा रहा इंडिगो का विमान रनवे पर ही रुक गया था। रनवे पर तेज रफ्तार भरने के बाद भी इंडिगो की लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट हवा में ऊपर नहीं उठ पाई। ऐसे में फ्लाइट कैप्टन ने किसी तरह रनवे के अंतिम छोर से पहले विमान रोक दिया। ऐन वक़्त पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। तकनीकी कारणों से हुई इस घटना की जांच की जा रही है।