
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर तनाव बढ़ा, जब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) 15-20 सीट न मिलने पर 50-100 सीटों पर अकेले लड़ेगी ताकि मान्यता प्राप्त पार्टी बन सके। चिराग पासवान ने इसे ‘पोजिशनिंग’ बताते हुए कहा कि अभी औपचारिक चर्चा शुरू नहीं हुई, और ऐसी बातें गठबंधन के अंदर ही उठानी चाहिए। मांझी ने सफाई देते हुए कहा कि वे एनडीए से ‘भीख’ मांग रहे हैं, क्योंकि 10 साल से पार्टी गैर-मान्यता प्राप्त है।