
Ravan ravan ke adhure sapne: भगवान राम की कथा रामायण जिस पात्र के बगैर नहीं पूरी होती है उसका नाम रावण है. सोने की लंका में रहने वाले रावण ने अपने तपबल से तमाम तरह की सिद्धियां और वरदान प्राप्त किए, लेकिन उसके जीवन से जुड़ी कई ऐसी कामनाएं थीं जो अधूरी रह गईं. रावण के अधूरे ख्वाबों के बारे में जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.