
Bareilly Violence Row: बरेली में बवाल के बाद हिंसा भरी शांति के बीच बुलडोजर लगातार गरज रहा है. शनिवार को शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में आने वाले सकलैनी बाज़ार और थाना क़िला एरिया के ज़ख़ीरा में बुलडोज़र की कार्रवाई शुरू की गई. जखीरा में मौलाना तौकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस खान के बारातघर से अवैध निर्माण हटाया जा रहा है. सकलैनी बाज़ार में बुलडोजर कार्रवाई का हालांकि बरेली हिंसा मामले से सीधा कोई कनेक्शन नहीं है, लेकिन मिश्रित आबादी वाले इस इलाक़े में ज़्यादातर दुकानें मुस्लिम समाज के लोगों की हैं. बाज़ार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया जा रहा है. दुकानों के बाहर लगे अवैध छज्जे हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है