
अय्याशी का साम्राज्य चलाने वाला चैतन्यानंद सरस्वती अब तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे है। एसी कमरे और महंगी थालियों में जीने वाला बाबा अब जेल की सादी दाल-रोटी पर आ गया है। जानिए तिहाड़ की उस पहली रात का पूरा हाल, जब “डर्टी बाबा” को नींद नहीं आई… और सामने आया उसका असली चेहरा। देखिए NDTV India का ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जिसमें खुलेंगे बाबा के काले राज, उसकी तीन सहयोगियों की गिरफ्तारी और उन मासूम छात्राओं की कहानी जिनकी जिंदगी बर्बाद कर दी गई।