
Bareilly Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हफ्ते पहले हुए दंगे के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने नफीस से लेकर नदीम और फरहत जैसे दंगाइयों के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अवैध दुकानें और मैरिज हॉल सील किए गए, वहीं बुलडोजर से करोड़ों की संपत्ति मिट्टी में मिला दी गई है। फरार दंगाइयों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है, इनाम घोषित किए गए हैं और बिजली चोरी समेत अन्य बिलों पर भी भारी जुर्माना लगाया गया है।