
Delhi Ashram Case: हादसे पूछकर नहीं होते। लेकिन खिलवाड़ तब होता है..जब सिस्टम सोता है। दिल्ली वाले बाबा के केस में भी सिस्टम सोता रहा और कॉलेज में पढ़ने आई बेटियां उसका शिकार होती रही। ये सब इसलिए हुआ क्योंकि बाबा पैसे वाला था। उसके रसूख और ताकत में बेटियों की बेबसी दबी रही या दबा दी गई। तिहाड़ जेल में बंद चैतन्यानंद सरस्वती का एक और कारनामा बाहर आया है। अब बाबा के फाइव स्टार क्राइम की फाइल खुली है। बाबा की वो ऑडियो डायरी NDTV के हाथ लगी..जिसमें बाबा के काले गुनाह कैद है। कचहरी में आज बेशर्म बाबा की उसी ऑडियो डायरी को डिकोड करेंगे।