CM Yogi Bihar Rally: बिहार का सीवान. बाहुबली रहे शहाबुद्दीन का गढ़. सीवान महागठबंधन का किला है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सीवान जिले की छह सीटों के नतीजे इसकी गवाही देते हैं. सीवान की सभी छह सीटों पर महागठबंधन ( 3 RJD, 2 भाकपा माले, 1 कांग्रेस.) की लहर चली थी. अब पांच साल बाद बीजेपी सीवान में हवा का रुख बदलने की कोशिश में जुटी है. सीवान के संग्राम में बुधवार को योगी आदित्यनाथ उतारे गए. योगी ने सनातन के शुभ अंक ‘108’ से इस किले को भेदने के लिए अपना ब्रह्मास्त्र चलाया.योगी के शब्द थे- ‘रघुनाथपुर सीट जेडीयू और एनडीए को चाहिए. मैं इसीलिए यहां आया हूं. 108 रघुनाथपुर सीट का नंबर है. 108 सनातन धर्म का शुभ अंक है. शुभ अंक में एनडीए ही आनी चाहिए. किसी अशुभ को मत आने देना’.

