Mumbai Hostage News: मुंबई के पवई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित आर्या ने पुलिस पर फायरिंग की थी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसी जवाबी फायरिंग में रोहित घायल हो गया. इलाज के दौरान रोहित आर्या की मौत हो गई है. पुलिस ने अभी इस घटना की पूरी जानकारी नहीं दी है. गौरतलब है कि आज शाम को सिरफिरे रोहित आर्या ने ऑडिशन के लिए आए 17 बच्चों को बंधक बना लिया था. इस दौरान इलाके में काफी अफरातफरी मच गई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस ने पहले रोहित से बातचीत करने की कोशिश की, इसके बाद फोर्स एंट्री करके बच्चों को सुरक्षित निकाला गया.
