UP News: लखनऊ में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दरोगा धनंजय सिंह को 2 लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। दरोगा ने एक कोचिंग संचालक से गैंगरेप केस से नाम हटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। कोचिंग संचालक प्रतीक ने 19 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप प्लान किया। टीम ने प्रतीक की शर्ट में हिडेन कैमरा लगाकर उसे पुलिस चौकी भेजा। जैसे ही दरोगा ने रुपए लिए, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। यह मामला लखनऊ के पेपरमिल कॉलोनी पुलिस चौकी का है। देखें इस सनसनीखेज ट्रैप ऑपरेशन की पूरी कहानी।

