Gautam Gambhir : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद गौतम गंभीर को लेकर निशाना बनाया जा रहा था लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया के कोच पद पर गौतम गंभीर बने रहेंगे. सूत्रों के अनुसार उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक चलेगा. BCCI खिलाड़ियों और कोच पर भरोसा बनाए रखेगा. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई टीम के खराब परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा करने वाला है और जल्द ही टीम के कोच के साथ टीम के परफॉर्मेंस पर चर्चा होगी. रिपोर्ट में ये बातें भी सामने आई है कि गंभीर से मीटिंग में टीम के परफॉर्मेंस को सुधारने को लेकर बात की जाएगी और जरूरी फैसले भी लिए जाएंगे. #gautamgambhir #teamindia #bcci #2027worldcup #indiancricket #vvslaxman #indiavssouthafrica #testseries #cricketnews #breakingnews
Mahindra’s First 7 Seater EV Unveiled With A Starting Price Of Rs 19.95 Lakhs
Mahindra’s First 7 Seater EV Unveiled With A Starting Price Of Rs 19.95 Lakhs
