बिहार में नई सरकार के गठन के बाद बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. संगठित अपराध पर बड़ा प्रहार करते हुए नीतीश सरकार अब 1300 से अधिक अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है. रेत, जमीन माफिया, शराब ठेकेदारों और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स की पहचान कर कार्रवाई तेज कर दी गई है. वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार 2000 स्कूटी पर महिला पुलिस की तैनाती कर रही है.
