ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन अब खूनी संघर्ष में बदल चुके हैं. (Iran Protests) अब सिर्फ महंगाई के खिलाफ नहीं, बल्कि सत्ता परिवर्तन की मांग बन गए हैं. ईरान सरकार ने चेतावनी दी है कि प्रदर्शनकारियों को ‘Enemy of God’ माना जाएगा और उन्हें Death Penalty (मौत की सजा) दी जाएगी. इस वीडियो में (Siddharth Prakash) आपको बताएंगे ईरान के 31 प्रांतों का हाल, जहां Internet Blackout के बीच सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है. जानिए कैसे Donald Trump ने ईरान को मिलिट्री स्ट्राइक की धमकी दी है और क्यों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) ने ईरान का झंडा बदलकर Shah-era flag लगा दिया है. क्या ईरान में तख्तापलट (Regime Change) होने वाला है? देखिये ये खास रिपोर्ट.
NYC Mayor Mamdani ने Pro-Hamas Protest पर तोड़ी चुप्पी, भारी दबाव के बाद ‘Terror Chants’ पर U-Turn
न्यूयॉर्क सिटी के क्वींस इलाके में एक प्रदर्शन के दौरान हमास के समर्थन में (Pro-Hamas Protest) और इजरायल के खिलाफ हिंसक नारे लगाए गए. इस घटना के बाद NYC Mayor…
