अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आज अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 का रंगीन आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज़ ने हिस्सा लिया. मेर्ज आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचे हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया.
यह दौरा भारत-जर्मनी के बीच गहरे होते संबंधों का प्रतीक है. दोनों देश इस साल राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष और रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर चांसलर मेर्ज़ के भारत आगमन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि उनकी यात्रा और पीएम मोदी से मुलाकात से भारत-जर्मनी साझेदारी और मजबूत होगी.
साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित पतंग महोत्सव में दोनों नेताओं ने रंग-बिरंगी पतंगों का आनंद लिया. यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक है, बल्कि भारत-जर्मनी के बीच दोस्ती और सहयोग का संदेश भी देता है.
