PM Modi Merz Meeting: भारत और जर्मनी अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचे हैं। वे आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के साबरमती आश्रम में दर्शन के साथ अपने दौरे की शुरुआत की। आश्रम का यह दौरा महात्मा गांधी से प्रेरित शांति, सतत विकास और लोकतांत्रिक आदर्शों के साझा मूल्यों को दर्शाता है। चांसलर मर्ज़ आज बाद में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
Jerome Powell | Fed Chair Jerome Powell Says DOJ Threatened Him With Criminal Indictment
Jerome Powell | Fed Chair Jerome Powell Says DOJ Threatened Him With Criminal Indictment The ongoing tension between the White House and the Federal Reserve marked yet another chapter after…
